तीनों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के राहुल कुमार तिवारी उर्फ़ बिट्टू तिवारी, पिता मनोज कुमार तिवारी के लिखित आवेदन के आधार पर बागबेड़ा थाना कांड संख्या-176/2023, दिनांक-27.11.2023 धारा-147/148/149/323/341/504.337/307 भा.द.वि.-27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1. अंजनी पाण्डेय उर्फ़ बबलु पाण्डेय, उम्र-लगभग 43 वर्ष, पिता-महेंद्र पाण्डेय, पता-जे.पी. रोड, लोहा सिंह बगान, थाना-बागबेड़ा, ज़िला-पूर्वी सिंहभूम, 2. अभिषेक पाण्डेय, उम्र-लगभग 25 वर्ष, पिता-स्व. कामेश्वर पाण्डेय, पता-छापरिया मोहल्ला, आर.पी पटेल हाई स्कूल के समीप, 3. राहुल कुमार सिंह, उम्र-27 वर्ष, पिता-सुरेश सिंह, पता-छापरिया मोहल्ला, दोनों थाना-जुगसलाई, ज़िला-पूर्वी सिंहभूम, 4. अंजनी पाण्डेय उर्फ़ बबलू पाण्डेय के भाई लड्डू पाण्डेय तथा 2 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया गया है.
अनुसन्धान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त अंजनी पाण्डेय उर्फ़ बबलू पाण्डेय, सहयोगी अभिषेक पाण्डेय और राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अंजनी पाण्डेय ने रिवाल्वर से गोलीचालन की बात स्वीकार कर ली. फिर उसकी निशानदेही पर इस कांड में प्रयुक्त रिवाल्वर, 3 जिंदा गोली और खाली खोखा बरामद किए गए. उक्त सहयोगी द्वय ने भी अपने अपराध स्वीकार कर लिए. उधर घटना स्थल से फायर किया हुआ कारतूस का अग्र भाग (पिलेट) के दो छोटे टुकड़े भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाग़बेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंजनी पाण्डेय उर्फ़ बबलू पाण्डेय का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जुगसलाई थाना में दो मामले दर्ज़ हैं.
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व कर्मी
1. नि. अखिलेश प्रसाद मंडल, पु.नि. सह थाना प्रभारी, बागबेड़ा.
2. पु.अ.नि.नितेश कुमार गुप्ता, बागबेड़ा थाना.
3. पु.अ.नि. सोनू कुमार, बागबेड़ा थाना.
4. पु.अ.नि. मनीष कुमार “ “
हजारीबाग साइबर अपराध पर नकेल : बरकट्ठा में पांच युवक गिरफ्तार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!