प्राथमिकी के एक दिन बाद ही पुलिस ने दिखाई तत्परता और मिली कामयाबी
बिरसानगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को प्राथमिकी के एक दिन बाद ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है और उक्त वैन और उसमे लदे ढाई क्विंटल सरिया भी ज़प्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सीतारामडेरा निवासी अजय शर्मा, जो कि बिरसानगर स्थित जेआरए इन्फोटेक में कार्यरत हैं, के लिखित आवेदन के आधार पर बिरसानगर थाना संख्या-105/2022 दिनांक-20/12/2022, धारा-379/411 भा.द.वि. के अंतर्गत वाहन संख्या-जेएच05डीसी 0205 छोटा हाथी पर लदे चोरी के 250 किलो ग्राम सरिया तथा वाहन चालाक सुरेश भारती तथा दो अन्य अज्ञात के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी. इस काण्ड का उद्भेदन आज 21 दिसंबर को ही बिरसानगर पुलिस द्वारा किया गया और छापेमारी कर उक्त काण्ड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त पेरा कर्मकार व एक निरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
छापेमारी दल में शामिल रहे
इस काण्ड के उद्भेदन में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पु.अ. नि. दीपक कुमार दास, पु.अ. नि. मृणाल कुमार, स.अ.नि. देवनाथ सिंह, आरक्षी-557 गुलचंद उरांव और आरक्षी-562 रामलखन भगत का योगदान रहा.
बिरसानगर थाना क्षेत्र में चोरों ने बीते रात नकदी एवं मोबाइल की चोरी को दिया अंजाम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!