कदमा थाना क्षेत्र में डीबीएमएस स्कूल गेट के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने खुद को ‘सीबीआइ अधिकारी’ ने फास्ट फूड चलाने वाले दुकानदार से छह लाख रुपए का सोना लूटकर फरार हो गए। दुकानदार रश्मि रंजन सूद-ब्याज का भी धंधा करते हैं। अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की है।
नकली सीबीआइ अधिकारी बन लूट लिया सोना
घटना के बाद रश्मि रंजन ने तत्काल इसकी सूचना थाने में जाकर दी। पुलिस घटना को ठगी बता रही है। गौरतलब कि इससे पहले अपराधियों ने मानगो डिमना रोड बैंक आफ इंडिया में सीबीआइ अधिकारी बताते हुए छह अपराधियों ने बैंक में डकैती की थी।
34 लाख नकद और ढाई किलो सोना लूटकर भाग निकले थे। कदमा रामजनम नगर केशव माधव पथ शिव मंदिर क्षेत्र निवासी रश्मि रंजन राय ने पुलिस को बताया कि उनका जुस्को स्कूल गेट के पास मेन रोड पर उनकी फास्ट फूड की दुकान है। वह स्कूटी से सब्जी खरीदने के लिए अपने घर भाटिया बस्ती से कदमा गणेश पूजा मैदान जा रहे थे। अभी वे डीबीएमएस स्कूल गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने आवाज लगाकर उन्हें रुकने का इशारा किया।
युवकों ने रूकने का किया इशारा
रुकते ही युवकों ने अपनी बाइक कैंची मारकर उनकी स्कूटी के आगे लगा दी। इसके बाद बाइक के पीछे हरा टी शर्ट पहनकर बैठा युवक नीचे उतरा और काफी देर से उन्हें आवाज देकर रोकने की बात कही। इस पर रश्मि रंजन राय ने कहा कि उनकी आवाज उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद पीछे बैठे युवक ने उनसे कहा कि आगे चाकू मारकर छिनतई की घटना घटी है और आप शरीर पर इतना सारा सोना पहनकर घूम रहे हैं। दोनों खुद को सीबीआइ का अधिकारी बता रहे थे। साथ ही बाइक चला रहे सफारी सूट पहने हुए युवक को पीछे बैठा युवक सर कहकर संबोधित भी कर रहा था।
खुद ही जेवरात खोल लुटेरे को सौंप दिया
दोनों ने उन्हें गले का सोने का चेन, हाथ का सोने का ब्रेसलेट और दसों उंगली में पहने हुए सोने की अंगूठी उतार कर रुमाल में रखने के लिए कहा। चूंकि उनके पास रुमाल नहीं था तो उन्होंने सारा सोना उतारकर अपनी पैंट की जेब में रख लिया। मगर युवकों ने उन्हें जेब से निकालकर सोना कपड़े में ही रखने की बात कही। साथ ही उन्हें सोना निकालकर देने का दबाव बनाने लगे जिस कारण सारा सोना जेब से निकालकर उन्हें दे दिया। पीछे बैठे युवक ने हथियार भी निकाल लिया था जिसके कारण दोनों पर उन्हें शक नहीं हुआ।
उन्होंने डिक्की से निकालकर गाड़ी साफ करने वाला कपड़ा युवकों को दिया। इसमें युवकों ने सारा सोना रखकर अपने पास ही रख लिया और उन्हें थाने चलने की बात कही। अभी वे स्कूल गेट से स्कूटी लेकर कुछ मीटर आगे बढ़े ही थे कि दोनों बाइक घुमाकर वापस कदमा बाजार की तरफ से फरार हो गए। संभवतः युवकों ने फरार होने के लिए तीन पुलिया होते हुए कदमा शास्त्री नगर का सुनसान रास्ता चुना होगा।
रेकी कर घटना को दिया अंजाम
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो आरोपी बिष्टुपुर की तरफ भागे होंगे या फिर मरीन ड्राइव टाल ब्रिज होते हुए आदित्यपुर की तरफ। वहीं जांच के क्रम में पुलिस को भाटिया बस्ती स्थित एक दुकान से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज ही हाथ लगा है जिसमें बाइक सवार दोनों युवक भुक्तभोगी रश्मि रंजन राय की स्कूटी का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। घर से निकलने के बाद काफी दूर तक उनका पीछा कर बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। आशंका है कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया।
तीन लाख का चेन हाल में ही खरीदा था फास्ट फूड दुकानदार ने
रश्मि रंजन राय से 50 ग्राम सोने की चेन, 30 ग्राम सोने का ब्रेसलेट और दस सोने की अंगूठी, जिसका कुल वजन लगभग 30 ग्राम है, लूट लिया। लूटे गए सोने के गहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। इसमें से 50 ग्राम के सोने की चेन उन्होंने हाल ही में 3 लाख रुपए देकर बनवाया था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!