सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हो गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे थे
पुराना कोर्ट परिसर में मारपीट रंगदारी वसूलने और आदिवासी को जलील करने के आरोपी अधिवक्ता श्री राम दुबे को वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेश पर 48 घंटे के भीतर पुलिस ने धर दबोचा। घटना 2 दिन पहले की है। शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने अधिवक्ता श्री राम दुबे को उसके 10 नंबर घर से गिरफ्तार कर लिया है
ज्ञात हो कि अधिवक्ता श्री राम दुबे पर बिरसानगर एस सी एस टी थाने में केस दर्ज किया गया था। अधिवक्ता श्री राम दुबे के खिलाफ बिरसानगर एसटीएससी मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में नामजद प्राथमिक की दर्ज किया गया है। मामला पुराना कोर्ट परिसर का है। सीतारामडेरा जमशेदपुर निवासी सावन फिलिय मेठास ने श्री राम दुबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैँ। पिछले बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर में श्री राम दुबे के खिलाफ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हो गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे थे।
अधिवक्ता श्री राम दुबे अपने आप को कानून से भी ऊपर मानते हैं
अधिवक्ता श्री राम दुबे अपने आप को कानून से भी ऊपर मानते हैं। यही कारण है कि वो परिसर में किसी के साथ भी उठक बैठक मारपीट करा सकते हैं। सीतारामडेरा निवासी सावन ने बताया कि वह एवं उसका मित्र मुकेश श्रीवास्तव को साकची पुराना कोट बार बिल्डिंग के नीचे बात करके देख श्री राम दुबे एवं एवं उसके साथ नवीन ने डंडे लेकर सावन और मुकेश के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा। श्रीराम दुबे ने आरोप लगाया कि वे दोनों शराब पीने यहां पर आए हैं और अपने आपको जिला बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने लगा।
सावन ने बताया कि वह भी लॉ कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है और अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार के पास इंटरशिप कर रहा है। तब उसने उसके बाद उसके श्री राम दुबे एवं उसके साथी ने सावन और उसके दोस्त को कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया और उसका वीडियो भी बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर पैसे का भी डिमांड किया।
“मैं तुम जैसे जंगली आदिवासी को यहां पर प्रैक्टिस नहीं करने दूंगा”…!
तभी सावन और उसके दोस्त के पास मिलाकर ₹2500 थे, उसे श्रीराम दुबे के हाथ में दे दिया। और वीडियो वायरल नहीं करने का आग्रह किया। इसके बाद भी वह मारते हुए भाग जाने की बात कही और इस लॉ कॉलेज में डिग्री पाने के बाद भी तो मैं तुम जैसे जंगली आदिवासी को यहां पर प्रैक्टिस नहीं करने दूंगा। सावन ने कहा कि इस घटना को काफी अधिवक्ताओं एवं अन्य लोग देखा है। घटना को लेकर सावन ऒर उसके दोस्त काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसके बाद सावन ने बिरसानगर एसटी-एससी थाने में राम दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद शुक्रवार देर रात बिष्टुपुर पुलिस सिदगोडा पुलिस और बिरसानगर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अधिवक्ता श्री राम दुबे को उसके 10 नंबर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!