वारदात में इस्तेमाल देसी कार्बाइन, तीन पिस्टल और 17 गोली बरामद
सोनारी थाना अंतर्गत एमबी ज्वेलर्स में 23 मई को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पलामू जिले के चैनपुर निवासी ऋषि राज उर्फ सोनी, गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 431.73 ग्राम गला हुआ सोना, 50 हजार नकद, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, तीन पिस्टल, 17 कारतूस, सोना गलाने का उपकरण और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने ऋषि राज की गिरफ्तारी रांची से की, जबकि अन्य की गिरफ्तारी पलामू से की गई है.
एसआईटी का गठन कर की गई छापेमारी
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 24 मई को हुई घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय 1 और मुख्यालय 2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक आरोपी रांची में छुपा है, जिसके बाद रांची पुलिस की मदद से पहले ऋषि राज को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अन्य आरोपियों की भी पहचान पर पलामू से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर रांची के एक मकान से गला हुआ सोना और हथियार बरामद किया गया. मकान को किराए पर लिया गया था. वहीं लूटे हुए गहनों को सीलींग फैन में छुपा कर रखा गया था. उसे बाद में बेचकर रुपये का बंटवारा कर लेते.
सभी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और आभूषण कारोबार से ही जुड़े हैं-एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और आभूषण कारोबार से ही जुड़े हैं. पलामू जेल में बंद सोनारी के हेते के साथ सभी की एक साल पूर्व मुलाकात हुई थी, जहां से उन्हें सोनारी की जानकारी मिली. अक्टूबर 2023 में गिरोह के सदस्यों ने सोनारी में रेकी की और लूट के लिए एबी ज्वेलर्स को चिह्नित किया, क्योंकि यहां लूट को अंजाम देने के बाद सभी आराम से मरीन ड्राइव होते हुए हाइवे की ओर से फरार हो जाते.
घटना के लिए चुनी चुनाव से एक दिन पहले की तारीख
सभी ने घटना के लिए जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले की तारीख 24 मई चुनी. इस वक्त पुलिस चुनाव में व्यस्त थी. 23 मई को गिरोह के सदस्यों ने दुकान की रेकी भी की थी. सभी ने रांची के बरियातू बक्सा गली और लोअर बाजार में एक-एक किराए का मकान ले रखा था, जहां हथियार छुपा कर रखा था. इनमें से ऋषि और गोविंदा बस से हथियार लेकर शहर पहुंचे और राहुल और अभिषेक बाइक से शहर पहुंचे. यहां सभी एक हुए. एक बाइक पर गोविंदा, ऋषि और राहुल शर्मा सवार हुए और दुकान पहुंचे. अभिषेक बाहर रेकी कर रहा था.
सभी ने गहनों को गला दिया और गले हुए सोने को पंखे में छिपा दिया
घटना को अंजाम देने के बाद सभी तीन लोग बाइक से मरीन ड्राइव होते हुए भागे और बुंडू के पास एकजुट हुए. यहां से राहुल हथियार लेकर बस से रांची पहुंचा. सभी ने गहनों को गला दिया और गले हुए सोने को पंखे में छिपा दिया. एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर में घटना को अंजाम देने के पूर्व सभी गढ़वा में एक लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह में कुल 6 सदस्य हैं. दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जी रही है. पुलिस सभी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.
Jamshedpur : कदमा भोलू हत्याकांड के दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!