अग्निपथ योजना को लेकर लगातार हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के कारण इंटरनेट सेवा पर पाबन्दी लगा दी गई है। अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर 19 जून से 48 घंटे तक लगी रोक को बढ़ा दिया है। अब 20 जून तक सूबे के 15 जिलों में इंटरनेट बैन रहेगा। अग्निपथ योजना’ विवादों में घिर गई है. एक तरफ सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि उसने बहुत शानदार योजना निकाली है.
Also read : Jharkhand : डीएम-एसपी ने भाजपा कार्यालय और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
दूसरी तरफ, इस योजना के खिलाफ युवा छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. बिहार में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई हैं. ‘अग्निपथ योजना’ के तहत सिर्फ़ चार साल आर्मी में सेवा का मौका दिए जाने को लेकर युवाओं में भीषण गुस्सा देखा जा सकता है। असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह को रोकने के लिए सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाई गई है.
Also read : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर आर्मी भर्ती के कैंडिडेट कर रहे है विरोध प्रदर्शन
हालांकि इन जिलों में सरकारी कामकाज के लिए इस्तेमाल होने वाली इंटरनेट सेवाएं बहाल रहेंगी। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा में इंटरनेट की सेवाएं बाधित रहेंगी। अग्निपथ योजना को लेकर तोड़फोड़, आगजनी व रोड़ेबाजी की अधिकतर घटनाएं भी इन्हीं जिलों में हुई हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!