एक प्रोडक्शन हाउस के साथ कथित तौर पर 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज़
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस के साथ कथित तौर पर 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. हैदराबाद पुलिस ने उन पर इस सम्बन्ध में एक मामला दर्ज किया है. यह मामला शेखरा आर्ट क्रिएशन्स के कोप्पाड़ा शेखर राजू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘दिशा‘ के निर्माण के लिए उससे पैसे उधार लिए थे
शिकायतकर्ता का आरोप यह है कि राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘दिशा’ के निर्माण के लिए उससे पैसे उधार लिए थे और उसे उस फिल्म को रिलीज करने से पहले लौटाने का वादा किया था, लेकिन राम गोपाल वर्मा ने ऐसा नहीं किया. यह फिल्म आधारित थी 2019 के हैदराबाद के पास एक पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या पर. इस वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया था, जिन्हें बाद में एक कथित मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया था.
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
उनका परिचय कुछ साल पहले रमना रेड्डी के जरिए हुआ था
शेखर राजू ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसके मुताबिक राम गोपाल वर्मा से उनका परिचय कुछ साल पहले रमना रेड्डी के जरिए हुआ था, जो दोनों का ही दोस्त है. दोस्ती होने बाद उन्होंने 8 लाख रुपये जनवरी 2020 में और कुछ दिनों बाद 20 लाख रुपये दिए. हालांकि राम गोपाल वर्मा ने 6 महीने में रूपए वापस करने का वादा किया था. फिर एक माह के बाद यानि फरवरी 2020 में राम गोपाल वर्मा ने उनसे वित्तीय अभाव का हवाला देते हुए 28 लाख रुपये उधार लिए. फ़िल्म रिलीज़ हुई और वक़्त के साथ स्थिति साफ़ होने लगी, कि राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की रिलीज पर या उससे पहले कुल राशि चुकाने का जो वादा किया था, उससे वो मुकर गए.
फिल्म निर्माता ने मुझे धोखा दिया है-राजू
राजू ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने उन्हें धोखा दिया है. राजू के बयान और प्राथमिकी के आधार पर वहां राम गोपाल वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 417, 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शेखरा आर्ट क्रिएशन्स के कोप्पाड़ा शेखर राजू द्वारा राम गोपाल वर्मा के खिलाफ़ किया गए केस पर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया चला रही है. राजू के आरोपों में यदि सच्चाई है, तो निश्चित रूप से राम गोपाल वर्मा मुश्किल में पड़ सकते हैं.
आदित्यपुर: मैंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है, मकान का सौदा 2017 में ही हो गया है-बबन सिंह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!