
दिल्ली के गोविंदपुरी में छह जुलाई को डीटीसी ड्राइवर संजीव कुमार (45) की हत्या गुजरात के शूटर से करवाई गई थी। संजीव की दोनों पत्नी व बेटी ने इकबाल उर्फ अकबाल अंसारी के जरिए शूटर को 15 लाख रुपये में सुपारी दी थी। गोविंदपुरी थाना पुलिस पीड़ित की पहली पत्नी नजमा उर्फ गीता, दूसरी पत्नी गीता देवी व बेटी कोमल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
स्पेशल सेल ने अब षडयंत्रकर्ता इकबाल और गुजरात के शूटर मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इकबाल के पास से 315 बोर का असलहा व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार डीटीसी में ड्राइवर रहे संजीव कुमार की छह जुलाई को गोविंदपुरी के भीड़भाड़ वाले इलाके में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह दूसरी पत्नी नजमा उर्फ गीता व आठ वर्ष के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से सामान खरीदकर ला रहे थे।
गोली मारने वाले हमलावर दो थे और मोटरसाइकिल पर आए थे। गोविंदपुरी पुलिस ने दोनों पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया था। षडयंत्रकर्ता इकबाल व शूटर मनीष मिश्रा आदि फरार थे। स्पेशल सेल में तैनात एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह व इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी।
इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने मूलरूप से झारदखंड निवासी इकबाल अंसारी (42) को रविदास मार्ग, गोविंदपुरी के पास से नौ जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सिंगल शॉट असलहा व तीन कारतूस बरामद किए गए। इकबाल ने बताया कि उसने पीड़ित की दोनों पत्नी और अपने दो साथी नायूम व शूटर मनीष मिश्रा के साथ संजीव कुमार की हत्या की साजिश रची थी।
यह भी पढ़े:- मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर कर दी हत्या
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!