राजस्थान के एक कपल ने मकान खरीदने का एक नया ही रिकॉर्ड बना डाला। दो दिन में ही पत्नी और पति ने मिलकर 26 मकान खरीद लिए। पत्नी ने 15 मकान तो खुद के नाम से लिए और 11 मकान अपने बेटे के नाम से खरीदे। नौकरी सम्बंधी दस्तावेज में इसकी जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन अब इस केस की परतें खुल रहीं है।
सचिवालय में पत्नी, पति भी सरकारी नौकरी में
पति और पत्नी दोनो सरकारी कर्मचारी हैं। महिला अफसर ज्योति फिलहाल सचिवालय में हैं और सचिवालय के स्टोर में सामान खरीदने वाले विभाग की इंजार्च हैं। उन्होनें मकानों की यह खरीद पिछले साल चार और पांच मार्च को की थी। बड़ी बात ये है कि सरकार को जो दस्तावेज सब्मिट किए जाते हैं, उनमें ज्योति ने तीन मकान दिखाए हैं। उन दस्तावेज में भी दो मकान लोन पर चल रहे हैं।
पॉश इलाके मानसरोवर में लिए सारे फ्लैट
जयपुर के सबसे पॉश इलाके मानसरोवर में ये फ्लैट लिए गए हैं। इनके चेक डीएससी दरों पर दिए गए हैं। इनके बाजार में दाम कई गुना हैं। ये फ्लैट करीब पांच करोड़ रुपए से भी ज्यादा में खरीदे गए हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि पैसा चेक से दिए गए हैं। इनके लिए कोई लोन भी नहीं लिया गया है। ऐसे में अब ज्योति और उनके पति को सरकार जांच के दायरे में लेने की तैयारी कर रही है।
एक ही सोसायटी में ये फ्लैट लाइन से हैं। इस पूरे मामले में ज्योति और उनके पति ने फिलहाल कोई ज्यादा बातचीत नहीं की है। वहीं बिल्डर्स का कहना है कि डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं आया। जो चेक दिए थे वह भी बाउंस हो गए हैं। इस मामले में कोर्ट केस भी चल रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!