
दुनिया भर में और भारत में कई माफिया पैसों के लिए मानव अंग से लेकर मानव बालों तक की तस्करी कर रहे हैं | भारत में ह्यूमन हेयर ट्रैफिकिंग का कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है | कई जगहों पे ईडी ने छापेमारी है और भरी मात्रा में नगदी बरामद किये हैं | ईडी का कहना है कि उसने 9 और 10 फरवरी को हैदराबाद से म्यांमार के सीमावर्ती शहर चंपई तक कई स्थानों पर मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच की थी|
एजेंसी के मुताबिक, मिजोरम के अवैध भूमि रास्तों से भारत से म्यांमार तक मानव बाल की तस्करी से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में भारी नकदी बरामद हुई | बरामद नकदी का एक बड़ा हिस्सा अवैध रूप से तस्करी किए गए बालों और भारत भर में फैली संस्थाओं से मानव बाल के निर्यात के लिए इस्तेमाल किया गया था|
निर्यातक अपने परिसर में मिली नकदी के स्रोत का पता नहीं बता सके |एजेंसी ने कहा कि जब वह कुछ ऑनलाइन चीनी सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ धनशोधन के एक अलग मामले की जांच कर रहे थे तो इसके बारे में जानकारी मिली| ईडी ने बताया था कि मानव बाल व्यापारियों को 16 करोड़ रुपये के हवाला भुगतान किए गए थे| उसके बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थित बाल व्यापारियों के खिलाफ फेमा जांच शुरू की गई थी| जहाँ जांच में पाया गया कि कई घरेलू व्यापारी हैदराबाद, गुवाहाटी और कोलकाता में स्थित विदेशी व्यापारियों को बाल बेच रहे थे|
बालों की तस्करी म्यांमा में
ईडी के मुताबित इन बालों की भारत से तस्करी मोरेह (मणिपुर), जोखावथर (मिजोरम) और आइजोल (मिजोरम) आदि जगहों से म्यांमा के मांडले में की जाती है| वहीँ एजेंसी के अनुसार, चीनी व्यापारी आयात के समय 28 प्रतिशत के आयात शुल्क से बच जाते हैं |तस्करी किए गए भारतीय बालों को चीनी बालों के रूप में दावा करके निर्यात के समय आठ प्रतिशत निर्यात प्रोत्साहन राशि भी कमाते हैं|
ये भी पढ़ें : हजारीबाग : रूपेश पांडेय हत्याकांड को लेकर मामला और उलझा, हुई गिरफ्तारी, धारा 144 हुआ लागू
Source : tv9hindi.com

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!