
नोएडा के पर्थला सब्जी मंडी से एक ऐसा हिट एंड रन का मामला सामने आया है जो बेहद दर्दनाक है, हादसे में एक कैब ड्राइवर ने एक साथ सात लोगों को गाड़ी से रौंद दिया.
दरअसल यह पूरा मामला है नोएडा सेक्टर 113 के पर्थला सब्जी मंडी के पास का है. जहां इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. इस दर्दनाक हादसे में सात लोग घायल हुए हैं जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
पूरे मामले में नोएडा सेक्टर 113 के एसएचओ शरद कांत शर्मा ने बताया कि पूरा मामला 12 अप्रैल की रात का है, तब समय लगभग 11 बजे का था, तभी टैक्सी नंबर की अर्टिगा ने पहले आइसक्रीम के ठेले से टकराई. बाद में बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद सेंट्रो कार सवार दंपति को टक्कर मारी. अनियंत्रित कार ने पैदल चलने वाले लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से 4 लोगों की हालत गंभीर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
शराब के नशे में धुत था कार चालक
वहीं इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की दरअसल गाड़ी के ड्राइवर के नशे में होने की आशंका है इसलिए उसकी जांच कराई गई है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!