झारखंड के हजारीबाग में रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला उलझता जा रहा है| आक्रोशित लोगों द्वारा धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने के बाद मामला और बिगड़ गया| लोगों द्वारा सदल जाम कर दिया गया है | जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी | लोगों की मांग थी कि धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए| इसके बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है| साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी | प्रदर्शन के बाद स्तिथि और बिगड़ गई। लोगों ने टायरों में आग लगा दी | इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर स्थिति को सामान्य किया। वहीँ घंटो मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया|
आपको जानकारी दे दूं कि पिछले रविवार को सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस दौरान हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में दो समुदाय से जुड़े युवकों के बीच झड़प हुईं थी | जिसमें युवक रूपेश पांडेय(18) की पिटाई से मौत हो गई थी| वहीं इस मामले में राज्य सरकार की ओर एहतियात के तौर पर चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था| जिससे किसी तरह की कोई अफवाह न फैले|
ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी : झारखण्ड के प्लस टू स्कूलों के लिए 1400 टीचर्स की निकलने वाली है वेकेंसी, कर सकते है अप्लाई
मामला हुआ दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने का कहना है कि रूपेश पांडेय हत्याकांड मामले में अभी तक मॉब लिंचिंग की बात सामने नहीं आई है| जबकि इसके पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है| एसआईटी गठित टीम मामले की जांच करेगी | अभी तक मामले को लेकर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं| इसके अलावा हिंसा के बाद फर्जी खबर फैलाने के मामले में अब तक 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है | उन्हें पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है|
पांच लोगों हुए गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हजारीबाग के पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे का कहना है कि 6 फरवरी को रूपेश पाठ 17 साल के रितेश पांडे के साथ मारपीट की गई थी| जिसके कारण उसकी मौत हुई | उनका कहना है कि घटना का सरस्वती पूजा विसर्जन से कोई लेना देना नहीं है| पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या केस दर्ज कर अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है |
वहीं एसपी ने बताया है कि पीड़ित चाचा के तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कुल 27 लोगों को नामजद किया गया। एफआईआर के मुताबिक मोबाइल की दुकान में पर काम करने वाला रुपेश पांडे सरस्वती विसर्जन देखने जा रहा था| उसी दौरान मोहम्मद असलम नाम के युवक ने उसे भीड़ की तरफ खींच लिया और उसे जमकर पीटा। जिसके बाद उसे तुरंत बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएगा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|
ये भी पढ़ें : Recruitment 2022: झारखंड में एक्साइज कॉन्स्टेबल पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी,अंतिम तारिख 26 मार्च, देखे सारे डिटेल्स
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!