दिल्ली के जहांगीरपुरी में गरीबों के ठेलों, मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलवा देना अपने आप में तारीख में दर्ज होने लायक त्रासदी है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में जिस तरह सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाया गया है, उससे कानून के शासन के मूल लोकतांत्रिक सिद्धांत की धज्जियां उड़ गई हैं.
अदालत ने भाजपा-शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस अभियान को सांप्रदायिक नहीं माना है, लेकिन इस पूरी कवायद का उद्देश्य सिर्फ मुसलमानों को निशाना बनाना था इसके कई स्पष्ट संकेत उपलब्ध हैं.
संकेत स्पष्ट हैं
सबसे पहला संकेत है दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बयान. बुलडोजर चलने से एक दिन पहले गुप्ता ने नगरपालिका के महापौर राजा इकबाल सिंह को एक पत्र लिख कर कहा था कि “जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव करने वाले दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को चिन्हित कर उस पर तुरंत बुलडोजर” चलवाए जाएं.
सिंह भी बीजेपी के ही नेता हैं इसलिए उन्होंने पार्टी के आदेश का बखूबी पालन किया. दूसरे, जहांगीरपुरी में जो हुआ वो कोई छिटपुट वारदात नहीं है. इस तरह बुलडोजरों का बेजा इस्तेमाल बीजेपी की सरकारें इससे पहले मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी कर चुकी है. अधिकांश बार बुलडोजर की गाज मुसलमानों पर ही गिरी.
मध्य प्रदेश में तो ये डंके की चोट पर किया गया. वहां पर भी स्थानीय प्रशासन ने तोड़ फोड़ का कारण अतिक्रमण बताया था, लेकिन राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि “जिन घरों से पत्थर आए हैं उन घरों को ही पत्थर के ढेर में बदल देंगे.”
असल में ये बुलडोजर अभियान भी बाद में आया. इससे पहले क्या क्या हुआ अगर उसे एक बार याद कर लें तो किस तरह सिर्फ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और भी स्पष्ट हो जाएगा.
एक समुदाय को दुश्मन बताना
त्योहारों पर रैली के दौरान भड़काऊ नारे लगाना, असभ्य और भड़काऊ गाने बजाना, तलवार और बंदूकें लेकर खास गलियों से जुलूस निकालना – यह सब एक ही श्रंखला की कड़ियां हैं.
इससे पहले देश के कई हिस्सों में धार्मिक सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें एक नहीं कई वक्ताओं ने खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ न सिर्फ भाषण दिए बल्कि उनके नरसंहार के लिए शपथ ली और दिलवाई.
उसके भी पहले लगातार मुसलमानों की ही सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रताओं पर हमला बोला गया. कहीं मुसलमान चूड़ीवाले को तो कहीं सब्जीवाले को, कहीं मांस बेचने वाले को तो कहीं रेहड़ी वाले को, कहीं पत्रकार को तो कहीं कॉमेडियन को, कहीं एक फिल्मी सुपरस्टार को तो कहीं देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति तक को हिंदुत्व के लिए खतरा बताया गया.
‘थूक जिहाद’ और ‘सब्जी जिहाद’ जैसी शब्दावली सुन कर हो सकता है आपको हंसी आ जाए, लेकिन ये इस अभियान के अहम पुर्जे हैं. ये हिंदुत्व की सेना के सैनिकों के लिए इशारे हैं जिन्हें सुन कर उन्हें क्या करना है ये वो बखूबी जानते हैं.
धूमिल होती न्यायपालिका से उम्मीद
उसके अलग अलग चरण होते हैं जो आखिरी मंजिल तक ले जाते हैं. इसी साल जनवरी में जेनोसाइड संबंधी हिंसा के विशेषज्ञ ग्रेगोरी स्टैंटन ने कहा कि भारत मुस्लिम-विरोधी जेनोसाइड की कगार पर है.
सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता शाहदान फरासत का कहना है कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय जेनोसाइड कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए हैं जो कहता है कि जेनोसाइड करने की धमकी देना भी जेनोसाइड के बराबर है.
भारत के मुसलमान समझ चुके हैं कि हालात को किस तरफ ले जाया जा रहा है. इस समय जरूरत और लोगों को यह समझने की है.
सत्ता का बुलडोजर इतना क्रूर, उन्मादी और धर्मांध हो गया है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उसे एक अदना से लकड़ी के ठेले को भी तोड़ने में भी झिझक नहीं महसूस हो रही है. आम तौर पर विधायिका और कार्यपालिका की इस षड्यंत्रकारी मिलीभगत के आगे बेबस पीड़ित पक्ष न्यायपालिका में धुंधली ही सही लेकिन उम्मीद की किरण देखता है.
लेकिन जहांगीरपुरी की घटना ने दिखा दिया कि ‘हिंदू राष्ट्र’ के हवन में सुप्रीम कोर्ट की भी आहुति दे दी गई है. अदालत की मनाही को ठेंगा दिखाते हुए दो घंटों तक आदेश की सीधी अवमानना की गई और बुलडोजर चलता रहा.
और इस अवहेलना पर भी अदालत बस इतना ही कह पाई कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा. अब सुप्रीम कोर्ट को ही तय करना है कि वो अपनी गिरती साख और देश में लोकतंत्र, दोनों को कैसे बचाएगा. बुलडोजर तो चल पड़ा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!