
गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के आंजन और हरिणाखार जंगल से हुई है
गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माओवादी के छह लाख के इनामी नक्सली रंथू उराव अपने पांच सहयोगियों के साथ गिरफ्तार हुआ। कई हथियार भी बरामद किए गए।
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली रंथू को गिरफ्तार कर इलाके में माओवादी नक्सलियों को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में अहम कार्रवाई की है. जिला पुलिस को मिली इस सफलता को लेकर रांची जॉन के डीआईजी अनूप बिरथरे ने गुमला एसपी की पूरी टीम की सराहना की है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में पुलिस लगातार बेहतर काम करते हुए सफलता प्राप्त की है. डीआईजी ने बताया कि पुलिस को जिस तरह से लगातार सफलता मिल रही है, उससे नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया माना जा सकता है. डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के आंजन और हरिणाखार जंगल से हुई है. इसके निशानदेही पर कई हथियार बरामद किया गया है.
Jharkhand के ग्रामीण क्या बोल रहे हैं Maiyyan Samman Yojana के बारे में? | Rajnagar News
Jamshedpur Crime News: बिरसानगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी का सरिया लदे वैन के साथ दो धराए

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!