मानगो के टीचर्स कॉलोनी के नाला किनारे चालीस परिवार लगभग 50 वर्षों से अपना घर बनाकर रह रहे हैं नाले के बगल से वह आने-जाने रास्ते का उपयोग करते थे । अचानक रातो रात जमीन का मालिक बताते हुए जमींदार ने चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया । लोगों का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया जो लोग बाहर बड़ी गाड़ी लेकर गए थे उन्हें गाड़ी दूसरे के घर में लगा कर नाले के ऊपर से पैदल अपना घर रात को आना पड़ा आना पड़ा ।
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुला कर बताई अपनी परेशानी
बात उस समय बिगड़ गई जब बस्ती के रहने वाले गुलटेन सिंह की नब्बे वर्षीय मां का टाटा मुख्य अस्पताल से इलाज करा कर जब ऑटो से घर आई तो वह बीच रास्ते में ही फस गई लगभग एक घंटे फंसे रहने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुला कर अपनी परेशानी बताया ।
टाटा मुख्य अस्पताल से छुट्टी करा कर आई नब्बे वर्षीय महिला का टैंपू में हालत बिगड़ने लगा , मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना को फोन कर मामले की सूचना दिया मौके में पहुंचे मानगो थाना के अधिकारियों ने रास्ता घेरने वाले को कारण पूछा तो रास्ता घेरने वाले ने बताया कि मेरा पुश्तैनी रैयत जमीन है मैं रास्ता नहीं दूंगा , मौके में उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पूर्वजों ने हमें जमीन बेची थी और रास्ता देने का वादा किया था अगर रास्ता नहीं यह लोग देंगे तो हमारा मकान तो जेल हो जाएगा , हम लोगों की गाड़ी घर में फंसी हुई है हम लोग कैसे अपने काम में जाएंगे समझ में नहीं आ रहा है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ जाकर उपायुक्त महोदया को सारे मामले की जानकारी दिया जाएगा ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से हम लोग पसीने की कमाई से एक-एक ईंट जोड़ कर मकान बनाया है
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से हम लोग पसीने की कमाई से एक-एक ईंट जोड़ कर मकान को बनाया है जिनसे जमीन ली थी उन्हीं के वंशजों ने बलपूर्वक जमीन का रात्रि बेला चारदीवारी कर दी जिससे हम सब अपने घर में कैद हो गए हैं। मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा टीचर्स कॉलोनी के लोगों के साथ गलत नहीं करने दिया जाएगा ।
मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,विशम्बर शर्मा, एस के सिंह, राखी देवी, राहुल सिंह, लखन सिंह, पूनम देवी, रविंद्र सिंह, रानी कुमारी, ललन दास, चंदन साहू, अनूप दत्ता, विजय पांडे, विश्वनाथ शर्मा, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, दिनेश गुप्ता, बिजेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, मालती कुमारी, आशा देवी, राखी देवी, अर्जुन शर्मा, मनीष सिंह, पूजा कुमारी, राजेश गुप्ता, प्रिया कुमारी, दुर्गा दत्ता, गोविंद राव, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!