बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. किशनगंज में पिछले दो दिनों से बारिश जारी है. इन दिनों किशनगंज में पिछले कुछ दिनों से बिगड़े हुए मौसम के बीच एक ऐसा हादसा हुआ जिसने प्रशासन व सरकार की नींद उड़ा दी है. इस तरह से हर वक्त बदल रहे मौसम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अचानक बदले हुए मौसम के बीच जिला के कोचाधामन प्रखंड में अचानक जमीन धंस गयी और लंबी दूरी तरह सड़क क्षतिग्रस्त हो गये. अचानक सड़क व जमीन धंसने की इस घटना से कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन लोग बाल-बाल बच गये. कुछ दिनों पहले ही इस सड़क को खोदा गया था और अंदर से ही डिगबोई-कानपुर गैस पाईप लाइन को पार कराया गया था. इस सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बिगड़े मौसम के बीच किसी तरह क्षतिग्रस्त हुए सड़क होकर पार कर रहे हैं. वहीं जमीन धंसने और सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट रही है. कोचाधामन प्रखंड में मौलाना असरारुल हक कासमी सड़क (डीबी-50) क्षतिग्रस्त हुई है.
44 किलोमीटर के इस मार्ग को तैयार करने में 200 करोड़ के करीब की राशि खर्च हुई थी. वहीं अब इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का बोलना है कि इस तरह की लापरवाही समझ से परे है. सड़क को खोदकर इसे कमजोर किया गया और अब इसका परिणाम सामने है. सही बात है अगर सड़क को खोदा गया तो वापस उसे मजबुत बनाना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है, इस तरह की लापरवाही से कई लोगोें की जान जा सकती थी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!