उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एलएलबी के छात्र यश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी शावेज और अन्य आरोपियों ने बताया कि वे यश के हाथ-पैर बांध कर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे फैक्टरी में छोड़कर चले गए थे। करीब तीन घंटे बाद आरोपी फैक्टरी में पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
यश की मौत होने के बाद वे शव को बोरे में बंद कर एक ठेले पर नाले तक लेकर गए। वहीं आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की मंशा से स्कूटी के भी कई टुकड़े कर दिए थे। पुलिस का मानना है कि मरने से पहले यश काफी तड़पा होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्राथमिक जांच में उसकी मौत दम घुटने से हुई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शव को नाले में फेंकने के बाद आरोपियों ने फैक्टरी में यश की स्कूटी काट दी थी।
पुलिस ने फैक्टरी से ही स्कूटी के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए हैं। शावेज ने बताया कि अहमदनगर में उसकी फैक्टरी में कपड़ों पर कढ़ाई का काम होता है। यहां अलीशान कर्मचारी है और सलमान उसका दोस्त है। हत्या करने में तीनों आरोपी शामिल थे।
रविवार को भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही, छात्रनेता विनीत चपराना समेत काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पर यश के परिवार के पास पहुंच गए। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह और एसपी सिटी विनीत भटनागर को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। यश की सकुशल बरामदगी न कर पाने पर पुलिस के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी कर हंगामा चलता रहा।
हंगामे के दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर सहित अन्य अफसर कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान यश के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग की गई। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि आरोपी शावेज अंसारी निवासी इमलियान सिविल लाइन, अलीशान और सलमान उर्फ सोनू निवासी कांच का पुल लिसाड़ीगेट को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े:- बिहार: सीमेंट के बोरे में लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने किया जब्त
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!