
जमशेदपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जो कंपनी सालों से बंद पड़ी है उस इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड केबुल कंपनी के जनरल आफिस में एक बार फिर रविवार को शाम असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई। कंपनी बंद होने के बाद यह चौथी बार आग लगाने की वरदात हुई है। इससे पूर्व जब कंपनी में आग लगी थी उस समय भी फर्नीचर सामग्री के साथ कंपनी की कुछ जरुरी कागजातें जली थी।
चौथी बार लगी आग
उसके बाद जनरल आफिस से शेष कागज दूसरे जगह रखा गया। अभी की आगजनी में कुछ कागजात व कुर्सी, बेंच, टेबल जलने की बात कही जा रही है। आगजनी की वजह से वहां के निकटवर्ती क्षेत्रों में धुंआ निकलने लगा था, जिसे देखकर लोगों को आग लगने की सूचना मिली। फिर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल में पहुंची तथा दमकल के माध्यम से आग बुझाने का काम किया गया। आग लगने के बाद वहां सैकड़ों लोग जुट गए।
जितने लोग उतनी बातें कही जा रही था। स्थानीय लोगों का कहना था कि बंद कंपनी को वेदांता ग्रुप को चलाने का मौका मिला है, हो सकता है विरोधी लोग को यह बर्दाश्त नहीं हो। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आज भी जनरल आफिस में कुछ आवश्यक कागजात है, जिसे जलाने का प्रयास किया गया है। हालांकि घटना की जानकारी प्राप्त करने में पुलिस जुट गई है। इंकैब अधिग्रहण मामले में 27 जून को एनसीएलटी कोलकाता में सुनवाई होनी है।
बीते 25 मई को हुई सुनवाई में आरपी पंकज टिबरेवाल ने कहा था कि वेदांता द्वारा दीगई रिजोल्यूशन प्लान का कमेटी आफ क्रेडिटर्स संज्ञान ले रही है और इसीलिए इंसोल्वेंसी रिजोल्युशन प्रक्रिया का समय 30 दिनों के लिए बढ़ाया जाए। उस पर आरपी के वकील ने बेंच को बताया कि उसने रिजोल्यूशन प्लान बेंच में प्रस्तुत किया है, जिसे 97 प्रतिशत कमेटी आफ क्रेडिटर्स का समर्थन प्राप्त है और इससे कंपनी का पुनरुद्धार हो जाएगा। पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!