बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने मौके से घायल बदमाशों समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाशों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के भदास गांव में की है.
Also read : UP : बुलडोजर के डर से सरेंडर के लिए लाइन में अपराधी, 50 हजार के इनामी बदमाश ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 देशी कट्टा, 1 कारतूस, दो खोखा, 2.3 किलोग्राम गांजा, 2 टांगी और चार मोबाइल जब्त किए हैं. गिरफ्तार 6 बदमाशों में से एक बदमाश अजय महंत पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 2017 से फरार चल रहा था.
इधर, एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंच कर इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग की थी. लिहाजा पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड की फायरिंग हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हुए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!