झारखंड केगिरिडीह में फर्जी मंत्री बनकर डीएसपी को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. पत्थर खदान में पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपी ने कॉल पर पुलिस अधिकारी को धमकाने का प्रयास किया.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से पत्थर खदान चला रहे कारोबारी सुनील अग्रवाल और उनके बेटे विनीत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि विनीत अग्रवाल ने खुद को मंत्री हफीजुल अंसारी बताकर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार राणा को फोन किया और उन्हें धमकी दी.
डीएसपी को दी धमकी
दरअसल, पुलिस ने बेंगाबाद के मंदरडीह में अवैध तरीके से चल रहे पत्थर खदान में रविवार को छापेमारी की. खदान का संचालन सुनील अग्रवाल कर रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लिहाजा कार्रवाई रोकने के लिए सोमवार को विनीत ने मंत्री बनकर DSP को फोन किया. कॉल पर कहा कि कार्रवाई को रोक दो. अगर ऐसा नहीं किया गया तो विधानसभा में मामला उठाकर DSP से लेकर थानेदार तक को सस्पेंड करवा देंगे.
आपको बता दें कि गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मंडाडीह में पत्थर खदान 10 वर्षों की लीज पर सुनील अग्रवाल के द्वारा लिया गया था. इसका लीज पिछले 3 मार्च 2022 को ही खत्म हो चुका है. बावजूद पत्थर का खनन जारी था. इतना ही नहीं खदान में जगह-जगह पर जिलेटिन प्लांट करके रखा गया था.
इसकी जानकारी ग्रामीण ने स्थानीय थाना को दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भारी दल बल के साथ खदान पहुंचे और खदान को सील कर दिया. इतना ही नहीं एक हाईवा और पोकलेन जब्त भी कर लिया.
इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए खदान संचालक सुनील अग्रवाल के बेटे विनीत अग्रवाल ने मंत्री हाफिजुल हसन बनकर डीएसपी संजय राणा के पास कॉल किया. मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जारी है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!