Jharkhand Breaking News
गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में बालू लदे हाइवा ट्रक चालक को जब सीओ निधि रजवार ने रोकना चाहा, तो ट्रक चालक ने उनके वाहन को कुचलने का प्रयास किया। किसी प्रकार चालक के सूझबूझ के कारण वह बच गयी। इसके बाद जब ट्रक हाइवा चालक तेजी से श्रीबंशीधर नगर की ओर भागने लग गया तब इसकी सूचना सीओ महोदया ने फोन से श्री बंशीधर नगर के एसडीओ श्री आलोक कुमार जी को दी।
एसडीओ आलोक दल-बल के साथ हाइवा चालक के इंतजार में रोड पर खड़े थे
करीब 16 किलोमीटर तक सीओ निधि रजवार ने ट्रक का पीछा करते- करते नगर उंटारी पहुंची. वहीं दूसरी ओर एसडीओ आलोक दल-बल के साथ हाइवा चालक के इंतजार में रोड पर खड़े थे। वहां से गुजर रहे हाइवा चालक ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद हाइवा चालक का पीछा कर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के पास उसे पकड़ा गया। ट्रक चालक ने अपना नाम अशोक साह बताया।
उसने बताया कि वह मझिआंव का निवासी है। प्रशासन द्वारा उस पर झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य में सहयोग न करने व सरकारी पदाधिकारी की हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना शुक्रवार की रात की है, जबकि सीओ निधि रजवार ने शनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी।
Report-Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!