बिहार में शराबबंदी के बाद भी कई लोग शराब की गलत तरीके से बिक्री और खरीदारी कर रहे हैं. इन शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. शराब तस्करी और बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी में गई कटिहार और पूर्णिया उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम पर शराब तस्करों ने हमला बोल दिया। हमले में कटिहार में तैनात उत्पाद विभाग का सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। कटिहार और पूर्णिया की टीम के द्वारा जैसे ही सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग पुराना सिनेमा हाल महादलित टोला में जाकर छापेमारी अभियान शुरू किया गया ,उसी समय गिरोह के राजेश प्रसाद यादव, गौतम मलिक, मीरा देवी,रोहित राम समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। हिरासत में लिए गए एक महिला और पुरुष को भी जबरन छुड़ा लिया।
Dhai Aakhar Prem Ki Sanskrutik Yatra in Jamshedpur | Mashal News
समाजसेवी अनिल राम के साथ शराब तस्करों ने मारपीट की
टीम ने बताया कि इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और जवानों के साथ भी मारपीट भी की। बीच-बचाव करने के लिए समाजसेवी अनिल राम के साथ शराब तस्करों ने मारपीट की। हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग पुरानी सिनेमा हॉल स्थित महादलित टोला और जनता चौक स्थित झील टोला में भारी मात्रा में शराब बना कर रखी गई है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर अलग से एफआईआर दर्ज किया गया है। शराब के कारण आज के युवक भी नशे की लत में अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.
बिहार में डबल मर्डर का मामला आया सामने, वारदात को लेकर इलाके में उत्पन्न हुआ तनाव का माहौल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!