जमशेदपुर के कई जगहों पर लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जलापूर्तियोजना के चालू होने से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिलेगा। गांवों में लोग गर्मी के दिनों में कुआं, तालाब आदि पर ही आश्रित हैं। नलकूपों से अधिकांश दूषित जल निकलता है। जिसमें आयरन, आर्सेनिक आदि की मात्रा अधिक होती है। गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अनियमितता को लेकर आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।
इन अनियमितताओं के संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रेषित 7 सूत्री ज्ञापन विभाग के एसडीओ एवम कनीय अभियंता की मौजूदगी में सौंपा गया। वहीं आरोप लगाया गया कि जलापूर्ति योजना में विगत दिनों गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
जल्द से जल्द लीकेज पाइप का मरम्मतीकरण करवाया जाए
हर दिन पेयजल आपूर्ति भी नियमित नही है। मांग की गई कि हर एक दिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो इसे सुनिश्चित किया जाए। ट्रीटमेंट प्लांट से घरों तक कनेक्शन देने वाले मुख्य लाइन एवं ब्रांच लाइन में सैकड़ों जगह पाइप फटे हैं, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क में बह रहा है। मांग की गई कि इसे जल्द से जल्द लीकेज पाइप का मरम्मतीकरण करवाया जाए। इसी के यह भी शिकायत की गई कि हाउस कलेक्शन के रसीद कटने के बावजूद भी घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन नहीं हो पाया है। सो, मांग की गई कि छूटे हुए बस्तियों एवं घरों में जलापूर्ति योजना के तहत जल्द से जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाए। जलापूर्ति योजना को जल्द ही लागु किया जाना चाहिए ताकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!