
बैंक का अधिकारी बनकर फोन पर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछकर खाते से रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग को साइबर क्राइम पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। वह अपने मनरेगा के पैसे मंगवाने के नाम से अपने दोस्तों के खातों को साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था।
साइबर क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक साइबर ठगी की एक शिकायत की गई थी। फरियादी ने बताया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम पांच बजे उसके पास अनजान व्यक्ति का फोन आया था। उसने अपना परिचय स्टेट बैंक के अधिकारी के रूप में दिया था।
Also read : Badshah: पैसे देकर बढ़वाए अपने इस गाने के व्यूज, 74 लाख में फाइनल हुई थी डील
बातचीत के दौरान उसने ओटीपी पूछ लिया था। ओटीपी बताते ही फरियादी के स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड के खाते से दो बार में 30,400 रूपये कट गए थे। शिकायत की जांच में मोबाइल नंबर के अलावा उन खातों के बारे में पता लगाया गया, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर की गई थी।
झारखंड से आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद झारखंड से आरोपित प्रेमकुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित प्रेम कुमार दास अपने दोस्तों से बोलता था कि उसका मनरेगा का पैसा उनके खातों में आएगा। दोस्तों के बैंक अकाउंट का नंबर वह अपने दोस्त अजय को उपलब्ध करा देता था। इसके बाद धोखाधड़ी की राशि जैसे ही दोस्तों के खातों में आती, प्रेम अपना कमीशन काटकर बाकी राशि अजय को दे देता था।
Also read : मुफ्त ओमिक्रॉन टेस्ट : साइबर अपराधियों से बचने के लिए गृह मंत्रालय की एडवाइजरी
तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर खाताधारक के खाते में एक लाख फ्रीज करवाए गए। जो न्यायालय के आदेश से फरियादी को वापस किए जा सकेंगे। 12वीं पास प्रेमकुमार दास का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!