वाक्या राजस्थान के अलवर जिले का
कहते हैं- ‘लालच बुरी बला.’ यह सब कुछ जानकर भी लोग स्वयं को संयमित नहीं रख पाते. ऐसी ख़बरें आए दिन मिलती रहती हैं. लोगों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का भी ईमान डोलते देखा गया है कई बार. ऐसा ही वाक्या हुआ है तीन शिक्षकों के साथ. महज़ पांच-पांच हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं तीन शिक्षक. मामला है राजस्थान के अलवर जिले का.
तनख्वाह करीब दो लाख रुपये प्रति माह
अलवर जिले के बीबीरानी में राजकीय पीजी महाविद्यालय में एसीबी ने कार्रवाई की. जिसमें कार्यवाहक प्राचार्य सहित तीन लेक्चरर्स को 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों लेक्चरर्स की तनख्वाह करीब दो-दो लाख रुपये प्रति माह बताई जा रही है, इन्हें पांच-पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
एनएसएस कैंप के करीब 70 हजार रुपये के बकाया बिल पास कराने को ली थी रिश्वत
मामला अलवर जिले के बीबीरानी राजकीय पीजी महाविद्यालय का है, जहां एनएसएस कैंप के करीब 70 हजार रुपये के बकाया बिल पास कराने के एवज में तीनों ने रिश्वत की मांग की थी. परिवादी हरिप्रसाद यादव ने इसकी शिकायत अलवर एसीबी को की, जिसमें बताया गया कॉलेज में 22 से 27 मार्च तक लगे एनएसएस शिविर में भोजन, चाय नाश्ता और स्टेशनरी सहित विभिन्न कामों के 77 हजार 22 रु के बिल का भुगतान बकाया चल रहा था. इस बिल को पास करने कि एवज में 20 हजार रु की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसमें पंद्रह हजार देना तय हुआ.
तीनों क़ानून की गिरफ्त में
एसीबी ने सत्यापन कराने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन लेक्चरर्स श्रीनारायण बैरवा जो कार्यवाहक प्राचार्य है, दीपक अहलावत जो इतिहास पढ़ाते हैं और हिंदी पढ़ाने वाले रमेश चंद शर्मा को पांच- पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में प्रेम सिंह निरीक्षक और टीम ने की.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!