छत्तीसगढ़ से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने आधी रात मवेशी तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही 25 मवेशियों से भरे एक ट्रक को भी जब्त किया गया है। यह घटना लोरमी थाना क्षेत्र का है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जूनापारा चौकी मुख्यमार्ग की तरफ से मवेशियों से भरा एक ट्रक आ रहा है। सूचना पर पुलिस और उनके साथ कुछ अन्य लोग बीती रात करीब 2 बजे सारधा पुल के पास ट्रकों की जांच करने लगे।इसी दौरान मवेशियों से भरा ट्रक पहुंचा, जिसके चालक ने पुलिस और जमा लोगों को देख भागने के लिए ट्रक को तेज रफ्तार से मोड़ने का प्रयास किया। इस तरह मवेशी की तस्करी करना जुर्म है।
Also read : ‘जादुई’ अंदाज में लॉकअप से भागा आरोपी, पतले-दुबले होने का उठाया पूरा फायदा
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने ट्रक CG 15 DJ 9440 को चारों तरफ से घेर लिया। ट्रक को रोकते समय चालक और एक शख्स भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक अन्य आरोपी यूपी के सहारनपुर निवासी जुनैद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 25 मवेशियों से भरे ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी एनबी सिंह ने बताया कि ” गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मवेशियों को एमएलसी के बाद गौशाला में छोड़ा गया है वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है”। इन लोगों को कड़े से कड़े दन्ड मिलना चाहिए ताकि फिर कोई ऐसा करने की गलती न करे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!