पतंजलि मेगा स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 5 लाख का चुना लगा गए ठग
ठग के बैंक खाते को होल्ड करा दिया गया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में किराना व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है। पतंजलि मेगा स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर किराना दुकान व्यापारी से पांच लाख रुपए की यह धोखाधड़ी हुई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है।
जल्दबाज़ी में किसी पर भरोसा करना भारी पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसानगंज निवासी आयुष वाधवानी की शनिचरी बाजार में किराना दुकान है। उन्होंने पतंजलि मेगा स्टोर खोलने के उद्देश्य से गुगल से ऑनलाइन नंबर निकालकर संपर्क किया। उसे मोबाइल नंबर 8276962493 से कॉल आया, जिसमें मेगा स्टोर खोलने के बारे में पूछताछ कर यह कहा गया कि शोरूम खोलने पर कंपनी की ओर से 12 एसी और आलमारी फ्री में दिए जाएंगे।
इसके अलावा यह भी कहा गया कि जितने रुपये देंगे, उससे चार गुना ज्यादा स्टॉक दिया जाएगा। मेगा स्टोर के नाम से बिलासपुर शहर में सबसे बड़े शोरूम उनके नाम होगा। इसके एवज में पांच लाख रुपये एडवांस जमा करने के लिए कहा गया।
झांसे में आ गया आयुष
आयुष तुरंत आरोपी के झांसे में आ गया और 27 अप्रैल को पुराना बस स्टैंड स्थित एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से कैनरा बैंक के खाताधारक बाल कृष्ण पानीग्रही के नाम से पतरापुर ओडिशा में ट्रांसफर कर दिए। फिर उन्हें शक हुआ, तो तत्काल उन्होंने ओडिशा के पतरापुर के बैंक मैनेजर से संपर्क कर ठग के बैंक खाते को होल्ड करा दिया। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
चित्तौड़गढ़ : जिले में व्यापारी की सतर्कता से ठगे गए 1.71 लाख रुपए 2 दिन में खाते में वापस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!