गांजा तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए बड़ा अजीब और हैरत करने वाला रास्ता अपनाया | तस्करी के लिए लोग न जाने कैसे कैसे आइडियाज लगाते हैं| ऐसा ही एक अजीबोगरीब और हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है |
ये अजीबोगरीब मामला धमतरी पुलिस के सामने आया है| जहां तस्करों ने कार के पुर्जे-पुर्जे अलग कर गांजा भर दिया| ये शातिर तस्कर अपनी चाल में कामयाब भी हो जाते हैं, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उनकी योजना पे पानी फेर दिया | आपको बता दूं कि तस्करों के पास से करीब 86 किलो गांजा, कुछ मोबाइल, एक कार और नकदी भी बरामद हुई|
दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण की रोकथाम करने के लिए समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है| जिसके बाद पुलिस की नाकाबंदी पाईंट पर जांच कार्रवाई की जा रही थी| तभी उडीसा के तरफ से आती एक कार को रोककर चेक किया गया | कार में दो व्आयक्तेति बैठे थे |
ये भी पढ़ें : Aligarh Muslim University : 7 मार्च से होगी ऑफलाइन पढ़ाई
बेकलाइट में भी ठूंसा था गांजा
नाके पे पुलिस को पूछताछ के दौरान उनपे शक हुआ | दोनों ने नाम पूछने पर तहसीन त्यागी और काहिद त्यागी बताया जो मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं| एसपी धमतरी प्रषांत ठाकुर ने कहा कि कार की तलाशी लेने पर कार के बेकलाइट के अंदर और कार के डेसबोर्ड के अंदर अलग-अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था| गांजा 85 किलो 750 ग्राम कीमत करीबन 1710000/- रूपया मिला |एक सफेद मारूती सुजुकी कार कीमत 400000/-रूपया, तीन मोबाईल फोन किमती 8000/- रूपया, नगदी रकम 3000/- रूपया उन आरोपियों से बरामद हुई |
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्पूहोंने बताया कि वे उडीसा जयपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे| उन आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई की जा रही है| इन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|
ये भी पढ़ें : आख़िर Facebook से क्यूँ बचे, ज़रूर जानें ये 7 ख़ास वजह वरना होगा भारी नुकसान
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!