इस संबंध में विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है
झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव-2024 एवं त्यौहार के मद्देनजर शनिवार को सरायकेला – खरसवां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध विदेशी शराब के खरीद-बिक्री एवं नकली शराब बनाने के विरुद्ध चांडिल पुलिस ने अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर चाण्डिल थाना अन्तर्गत जड़ियाडीह स्थित कैनाल के सामने चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व वाले छापेमारी दल ने एक बन्द पड़े मकान में छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में उक्त मकान से भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब बनाने के उपयोग में लाने वाले अन्य सामग्री बरामद की गई तथा अवैध विदेशी शराब बना रहे संचालक चिलगु निवासी रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप (45), जो इससे पूर्व में भी नकली शराब के अवैध कारोबार को लेकर जेल जा चुके हैं एवं उनके सहयोगी कालीपदो गोप (35), भुयांडीह निवासी राहुल तंतुबाई (24), कार्तिक कालिन्दी (21) को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मौके से बोतलबंद ब्लैक टाइगर (375 एमएल) की कुल 300 बोतल, ब्लैक हॉर्स (750 एमएल) की कुल 125 बोतल सहित प्लास्टिक के 20 लीटर वाली जार में कुल 400 लीटर तैयार किया हुआ नकली विदेशी शराब के साथ नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को छापेमारी स्थल से पुलिस ने जब्त किया है। उक्त छापामारी अभियान में चाण्डिल थाना प्रभारी वरुण यादव, पु.अ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. पंचम जार्ज बारला, स.अ.नि. मनोज मुर्मू तथा पुलिस बल शामिल थे।
Jamshedpur crime: सिदगोड़ा में चोरी के आरोपी की बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!