
आदित्यपुर इमली चौक के पास से कुल 02 ग्राम ब्राउन शूगर खरीदकर लाया था
पुलिस अधीक्षक, चाईबासा के निर्देश पर जिले में ड्रग्स के विरुद्ध चलाये चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 19.12.2024 को पुलिस अधीक्षक, चाईबासा को प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारीयों के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में छापामारी कर अभियुक्त राजा सिंह उम्र करीब 27 वर्ष पिता स्व० रंजित सिंह पता टोकलो रोड वार्ड नं० 03 केनाल रोड मोड के पास थाना चक्रधरपुर जिला प० सिंहभूम, चाईबासा के पास से अवैध रुप से ब्राउन सुगर खरीद बिक्री हेतु रखे हुए कुल 14 कागज का पुड़िया में रखा ब्राउन सुगर तथा प्लास्टिक के पाउच में रखा करीब 1.72 ग्राम ब्राउन सुगर की बरामदगी की गई है।
पुछताछ के क्रम में उसने ब्राउन शूगर खरीद-बिक्री करने को स्वीकार किया तथा बताया कि कल ही आदित्यपुर इमली चौक के पास से कुल 02 ग्राम ब्राउन सुगर खरीदकर लाये थे। जिसके उपरान्त उक्त जप्त सामानों को नियमानुसार जप्ती सूची बनाकर जप्त करते हुए वादी पु०अ०नि० चन्द्रदेव मांझी के बयान के आधार पर चक्रधरपुर थाना कांड सं0-145/24 दि०- 20.12.2024 धारा-17/21 N.D.P.S ACT के अन्तर्गत कांड अंकित किया गया। साथ ही अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तारीः- राजा सिंह उम्र करीब 27 वर्ष पिता स्व० रंजित सिंह, पता टोकलो रोड, वार्ड नं० 03 केनाल रोड मोड के
पास, थाना-चक्रधरपुर जिला प० सिंहभूम, चाईबासा ।
बरामद सामान
(1) एक प्लास्टिक में रखे कुल 14 कागज का पुड़िया (ब्राउन सुगर) कुल वजन-1.24 ग्राम जिसमें एक कागज के पुड़िया का वजन लगभग 0.09 ग्राम कागज के पुड़िया प्लास्टिक पाउच के साथ कुल वजन 1.52 ग्राम
(2) एक दुसरे प्लास्टिक के पाउच में रखे ब्रान सुगर जैसा पाउडर कुल वजन 1.72 ग्राम
(3) एक पर्स जिसमे कुल-4835/-रुपया नगद तथा दो रेलवे टिकट (दि०- 19.12.2024)
छापामारी टीम के सदस्य
1. श्री नलीन माराण्डी, अनुमण्डल पुलिस पदा०, चक्रधरपुर ।
2. पु 0नि0 सह थाना प्रभारी राजीव रंजन चक्रधरपुर थाना।
3. पु०अ०नि० चन्द्रदेव कुमार मांझी
. चक्रधरपुर थाना
(4) पु०अ०नि० आकाश कुमार
चक्रधरपुर थाना
(5) पु०अ०नि० रोहित कुमार, साथ के सशस्त्र बल के आ०/15 सुधीर कुमार प्रधान एवं आ०/ ऐरिक डुगडुग

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!