7050 पीस डेटोनेटर, बम बनाने का सामान, तार आदि बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टोंटो थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती राजाबासा जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 7050 पीस डेटोनेटर पुलिस के हाथ लगे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो के राजाबासा जंगल में सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान राजाबासा जंगल स्थित पुराने कैम्प के नीचे छिपाकर रखे गये विस्फोटक के बोरे बरामद हुए, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 7050 पीस डेटोनेटर, बम बनाने का सामान, तार आदि बरामद किया गया हैं।
पुलिस और सुरक्षा बल काफी सतर्क
चुनाव से पहले हजारों की तादाद में विध्वंसक विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा बल काफी सतर्क हो गये हैं। जो डेटोनेटर बरामद किया गया है, उसे नक्सलियों द्वारा 2023 में रामनवमी पर्व के दौरान बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी और नोआमुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगाढा से लूटा गया था। लूटे गए डेटोनेटर को जंगल में पानी की टंकी में गाड़कर छिपाया गया था। बरामद सभी डेटोनेटर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से नष्ट किया जा रहा है। अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 172 बटालियन, 174 बटालियन, 197 बटालियन और 193 बटालियन की टीम शामिल थी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!