पिछले पंचायत चुनाव में विडियोग्राफी का बिल भुगतान करने के एवज में पीड़ित से लिपिक ने मांगी थी रिश्वत
ज़िले के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में रिश्वत मांगना नाजिर /लिपिक शेखर कुमार पंडित को भारी पड़ गया. उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दौरान मुखिया व उप मुखिया के लिए हुए मतदान के समय चक्रधरपुर प्रखंड के पडित हाता के वार्ड नं-9 निवासी विकास बोस (पिता-सत्यन बोस) ने विडियोग्राफी का कार्य किया था, जिसके एवज़ में उन्होंने कुल 24, 700 रुपए का बिल बनाकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में जमा किया था. इस पर भुगतान में विलम्ब होने का कारण क्या है, विकास बोस ने यह जानना चाहा, तो नाजिर/लिपिक शेखर बोस ने 4000 रूपये की मांग की. विकास बोस ने लिपिक से काफी अनुरोध किया गया, परन्तु वे नहीं माने.
एसीबी द्वारा इस मामले का सत्यापन कराया गया
अंततः पीड़ित विकास बोस ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी शिकायत की. एसीबी द्वारा इस मामले का सत्यापन कराया गया और पाया गया, कि विकास बोस की शिकायत वाजिब है. सत्यापन के बाद और आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, जमशेदपुर थाना कांड संख्या-02/2023 दिनांक-01.03.2023 धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी अभियुक्त चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय नाजिर.लिपिक शेखर कुमार पंडित को 4000 रूपये रिश्वत लेते हुए रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सरायकेला : जन्म-मृत्यु निबंधन से लोगों को कराना होगा अवगत, आज के समय में यह बेहद जरूरी–उपायुक्त
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!