टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गोवा की कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दायर की है। गोवा के कर्लिज बार में संदिग्ध हालात में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी।सोनाली की हत्या का आरोप उसके पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर लगा था।दोनों पर सोनाली को जबरन ड्रग देकर मारने का आरोप लगा था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।आज सीबीआई ने मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश की है।इस मामले में पहले गोवा पुलिस ने छानबीन की थी उसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।बता दें कि 22-23 अगस्त की रात में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी।सोनाली फोगाट मौत मामले में पुलिस ने सुधीर सांगवान समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।उन पर जबरन ड्रग्स देने और साजिश रचने का आरोप था।
गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की थी।इसके बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली थी।सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने और सीबीआई दोनों ने गोवा से लेकर हरियाणा में हिसार, रोहतक और गुरुग्राम तक छानबीन की थी।सोनाली की बहन और परिजनों से सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया।