बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में बुधवार बथुआ बाजार में दिन के 11 बजे हुए विस्फोट में तीन की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आनंद कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
बम ब्लास्ट की घटना में तीन लोगों की मौत की बात बताई जा रही है। लेकिन अधिकारी पुष्टि नहीं है। पटाखा बनाने के दौरान हुई इस घटना और धमाके में एक की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।मृतक की उम्र 55 साल बताई जाती है।
एक की मौत की पुष्टि हुई
मारे गए शख्स की पहचान हलीम मियां के रूप में हुई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जिस मकान में धमका हुआ, वह मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया है। फुलवरिया समेत पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि शव के चिथरे-चिथरे उड़ गये हैं।
पुलिस ने अलग-अलग जगहों के शव के टुकड़ों को बरामद किया और इसे बोरी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल अख्तम आलम को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।
एसपी आनंद कुमार हि.स. से बातचीत में बताया कि बम धमके की जांच की जा रही है।पटना और मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा एटीएस की टीम को भी घटनास्थल के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया और एक-एक बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
बम धमकों की गूंज के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।मृतक के परिजन नेका आलम से पुलिस पूछताछ कर रही है।उसका कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हालांकि अब पूरे इस मामले की जांच के लिए सारण के डीआईजी रविंद्र कुमार गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं। थोड़ी देर में डीआईजी भी पहुंचेंगे और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करेंगे। डीएम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर आस पास के लोगों से जानकारी ली है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!