दिनांक- 24.04.2022 को शिवशंकर दास अपनी माँ छवि दास के साथ मोटरसाईकिल से टाटानगर रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहे थे। तभी समय-05:45 बजे सुबह में बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र अंतर्गत टी०आर०एफ० गेट के समीप एक मोटरसाईकिल पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी आये और छवि दास के हाथ से लेडिज हैण्ड बैग, जिसमें नकद रू० सहित मोबाईल फोन था को लूट कर चंपत हो गये थे। इस संबंध में वादी-शिवशंकर दास पिता-स्व0 अर्जुन दास, पता-मयुर निवास, समीप वर्ल्ड जिम, संतोष राय के मकान में किरायेदार, थाना-टेल्को द्वारा बर्मामाइन्स थाना कांड स०-29/2022,
दि०-25.04.2022 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कराया गया। तत्पश्चात् वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक महोदय नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशन में पु०नि०- सह थाना प्रभारी, बर्मामाइन्स राजु को मिली इनपुट के आधार पर एक छापामारी दल का गठन कर दिनांक 06.07.2022 को बिरसा नगर जोन न0-02 एवं 03 में छापामारी कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी (1) तरणजोत सिंह एवं (2) सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त दोनों
अभियुक्त के निशानदेही पर इस कांड में लूटे गये सैमसंग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया है। • गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध कबूल करते हुए योजनानुसार दिनांक- 24.04.2022 को बर्मामाइन्स टी०आर०एफ० गेट के समीप एक मोटरसाईकिल पर पीछे बैठी एक महिला से हैंण्ड बैग लूट कर भाग जाने की बात स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :
(1) तरणजोत सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- बलबीर सिंह, पता- जोन न0-2, बिरसानगर, (2) सन्नी सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-स्व० बलदेव सिंह, पता- जोन न०-3 बिरसानगर, थाना – बिरसानगर, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बरामद प्रदर्श :
Also read : जमशेदपुर : अब सरकारी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बिना बैग की होगी
दोनों
1- कांड में लूटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन एक, 2- एक जीओ कंपनी का कीपैड मोबाईल फोन,
3- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल “हिरो पैसन प्रो”
गिरफ्तार अभियुक्त तरणजोत सिंह का पूर्व अपराधिक इतिहास :- 01
1. सीतारामडेरा थाना कांड स०-154 / 2020, दि015.11.2020, धारा- 18 ए / 21 ए. एन०डी०पी०एस० एक्ट,
छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. राजु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बर्मामाइन्स थाना । 2. पु०अ०नि० कौशल कुमार बर्मामाइन्स थाना ।
3. पु०अ०नि० विकास कुमार बर्मामाइन्स थाना। 4. आरक्षी – 1605 अमर सिंह राठौर, बर्मामाइन्स थाना ।
5. आरक्षी – 508 राजेन्द्र मंडल, बर्मामाइन्स थाना । 6. आरक्षी – 2272 सत्येन्दर महली, बर्मामाइन्स थाना ।
7. गृ०र० चालक- 4003 मोनू कुमार, बर्मामाइन्स थाना
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!