
बिहार के पटना से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक सनकी युवक ने दो बच्चियों को पांच मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। इसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि दूसरी बच्ची की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहनें हैं दोनों बच्चियां
स्थानीय पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि रामकृष्ण कॉलोनी नंदलाल गुप्ता का परिवार रहता है। वह फल का व्यवसाय करते हैं। नंदलाल की दो बेटियां शालू(10 वर्ष) और सलोनी(12 वर्ष) हैं। गुरुवार को विवेक कुमार नाम का शख्स दोनों बच्चियों को पांच मंजिला इमारत पर ले गया और वहां से उन्हें फेंक दिया। इसके बाद एक की मौत तो मौके पर ही हो गई। उग्र भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी ने नहीं बताया कि उसने दोनों बच्चियों को ऊपर से क्यों फेंका।
पुलिस पर हुआ पथराव
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी, तभी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए। वहीं गाड़ियों को भी आग लगा दी गई। पुलिस का कहना है कि लोगों में घटना के बाद से आक्रोश है। स्थिति संभाल ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपी से पूछताछ की जा रही
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अभी तक सिर्फ इतना बताया है कि वह दरभंगा जिले के लहेरियासराय का रहने वाला है। इसके अलावा उसने किसी बात की जानकारी नहीं दी है। वह न ही यह बता रहा है कि उसने दोनों बच्चियों को पांचवी मंजिल से नीचे क्यों फेंका। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ज़रा यह भी पढ़े
- MP : हाई प्रोफाइल एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर्स, MLA की बहू का आरोपों का ऑडियो VIRAL
- Bihar : बिहार विकास मिशन- ‘नल-जल योजना को पूरा करने में गांवों से आगे निकले शहर’

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!