बिहार : बिहार में आए दिन कोई न कोई बड़ा मामला सामने आता ही रहता है. यह एक बड़ा मामला बिहार के छपरा जिले से सामने आया है. छपरा शराब कांड में पीड़ित लोगों का इलाज छपरा के अलावा पटना के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसमें पीएमसीएच और एनएमसीएच भी शामिल है. गुरूवार की दोपहर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत एक मरीज की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सारण जिले के बहरौली मसरख निवासी स्वर्गीय मिश्री शाह के 32 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी.
30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही, शराब कांड में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 के आसपास पहुंच गयी है. बता दें कि सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढौरा और अमनौर प्रखंड में जहरीली शराब से अबतक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में नकली शराब का धंधा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. नकली शराब के पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!