बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबन्दी है और शराबबन्दी को शत प्रतिशत लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढ़ संकल्प है.
Also read : राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या
इतना ही नहीं उनके द्वारा लगातार राज्य के प्रत्येक जिले के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किये जा रहे है. लेकिन बावजूद इसके जिन्हें शराबबन्दी की रोकथाम की जिम्मेवारी सौपी गयी है वही शराब के नशे में धुत पाए जा रहे हैं.
Also read : Bihar : शराब के नशे में धुत युवक को नंगा कर बिजली के पोल में बांधा, लाठी-डंटों से जमकर पीटा
ऐसा ही एक मामला मदनपुर थाना से सामने आया है जहां शराब पीकर नशे में धुत हो हुड़दंगई करते एक सिपाही को पकड़ा गया है. पकड़ा गया सिपाही की पहचान आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया निवासी जसवंत कुमार के रूप में की गयी है. इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात सिपाही बिना छुट्टी लिए गायब था. जिसको लेकर उसकी खोजबीन शुरू की गई.
Also read : बिहार: नहीं थम रहा शराब का कारोबार, माफिआ हैरान… पुलिस परेशान !
जब उसे खोज कर लाया गया तो वह शराब के नशे में धुत पाया गया. जिसकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में कराई गई. जहां शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई. एसपी ने बताया कि पकड़े गए सिपाही पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!