इधर लोग नए साल की तैयारी में लगे पड़े है उधर एक बेचारा पति अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने की गुहार कर रहा है। ये दिलचस्प मामला पटना के एक महिला थाने में आया है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग की है । उनका कहना है कि उसकी शादी us लड़की से धोखे से करवा दी गई। वह इस रिश्ते को नहीं निभा सकते हैं। उनका कहना है कि वह जब भी अलग होने की बात करते हैं तो लड़की सुसाइड करने की धमकी देती है।
क्या कहना है पति का?
शख्स का कहना है कि उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर शादी करवा दी गई। उसी हालत में नोटरी पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिया गया। फरियादी व्यक्ति का कहना है कि उन्हें इस लड़की के साथ नहीं रहना है।इस शख्स की मानें तो जब भी वह दूर जाने की कोशिश करते हैं तो महिला सुसाइड करने की धमकी देने लगती है।
मीडिया के रिपोर्ट क्या बताती हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर पत्नी पीड़ित पति पटना के अनीसाबाद इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब उनके परिजनों को उनकी शादी की सूचना मिली तो उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया। अब शख्स इस शादी को बनाए रखने को तैयार नहीं है।वह मौजूदा संबंध से छुटकारा चाहते हैं। महिला थाना प्रभारी कुमारी सहचरी ने युवक और युवती पक्ष उनकी बात सुनी और पति-पत्नी को दोबारा से थाने में बुलाया है।
पहले से थी जान पहचान
पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एक ही इलाके में रहते हैं। इस वजह से दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी। युवक युवती को 7 महीने से जानता था। दोस्ती होने पर दोनों के बीच फोन पर बात के साथ मिलना-जुलना भी हुआ करता था। एक बार दोनों के बीच किसी बात को लेकर गरमा-गरमी हो गई। युवक ने बताया कि वह लड़की का फोन कॉल उठाना बंद कर दिया।व्हाट्सएप पर भी युवती को ब्लॉक कर दिया।
युवक का दावा है कि इस पर युवती ने बात न करने की सूरत में जान देने की धमकी भी दी थी।शख्स ने बताया कि इसी साल अप्रैल महीने में लड़की के परिजनों ने उन्हें घर बुलाया था। शख्स का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाफ नोटरी पर साइन ले ली और उनकी शादी करवा दी थी।इसके बाद युवक को उनके परिजनों ने घर से निकाल दिया था। कहीं बात न बनने पर वह न्याय की गुहार लेकर थाने की शरण में आया है।
लड़की पक्ष 3 लाख नगद और बाइक देने को तैयार
युवक की शिकायत पर लड़की पक्ष को भी थाने में बुलाकर उनका पक्ष सुना गया।युवती के परिजनों ने 3 लाख रुपये नगद और बाइक देने की बात कही। साथ ही शादी न तोड़ने की गुहार लगाई। दूसरी तरफ, लड़के का कहना है कि वह लड़की को पसंद नहीं करता है, ऐसे में वह इस रिश्ते को नहीं निभा सकता है। इस पर महिला थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को दोबारा 28 जनवरी को बुलाया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!