बिहार : बिहार में आए दिन अवैध कारोबार जारी रहने की खबरे लगातार सामने आ रही है. अवैध कारोबार के कारण लोग लगातार मौत की कगार में पहुँच रहे है. काजीवलीचक में बारूद के अवैध भंडारण की वजह से हुए ब्लास्ट से पूरा शहर दहल गया था. अब फिर एकबार अवैध कारोबार ने भागलपुर में तहलका मचाया है.
किरोसिन व मोबिल के अवैध भंडारण में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर अनुसूचित जाति टोला में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एकाएक एक घर में आग लग गयी. अवैध रूप से किये गये केरोसिन और मोबिल के भंडारण की वजह से पवन साह के घर गुरुवार को लगी आग का खमियाजा कई गरीबों को भी उठाना पड़ा. घटना में कुछ लोग घायल हो गये तो कई लोगों के घर में क्षति हुई.
Also read : बिहार : हाजीपुर के गर्दनिया चौक पर चार युवकों ने पुलिस टीम पर किया हमला
घटना में कुछ लोग घायल हो गये तो कई लोगों के घर में क्षति हुई
‘भारी मात्रा में एक ही जगह केरोसिन भंडारण की सूचना मिली थी, जिसकी वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया. मामले में सदर एसडीएम और एएसपी सिटी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. केरोसिन वैध था या अवैध इसका पता लगाया जा रहा है. घटना में कुछ लोग घायल हो गये तो कई लोगों के घर में क्षति हुई. उक्त घटना में पवन साह के घर के ठीक सामने रहने वाले निजी ट्यूशन मास्टर पंकज कुमार रजक के घर की बाहरी दीवारें पूरी तरह जल गयी.
Also read : बिहार : बिस्कुट फैक्ट्री के पास बदमाशों ने एक युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोग हुए घायल
वहीं घर के बाहरी हिस्से में लगी लकड़ियां और रखे प्लास्टिक सामान भी जलकर राख हो गये. आग की लपटें और घर से निकल रहा धुंआ पांच किलोमीटर दूर से ही लोग अपनी घरों से देख रहे थे. इधर आग लगने के बाद घर में रखे 50 लीटर वाले गैलन एक के बाद एक तेज आवाज के साथ फटने लगे. अवैध कारोबारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इन अपराधियों की कीमत मासूम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!