सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के अलग-अलग गांवों में कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ी। गांवों में आर्केष्ट्रा के आयोजन के साथ-साथ हथियार लहराने और शराब की बोतल लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। कोविड को लेकर नियमों के दायरे में सरस्वती पूजा का आयोजन करने को लेकर तमाम प्रशासनिक आदेशों के बावजूद पूजा समिति ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सह पर खूब मनमानियां की। हालांकि पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के गिरधरपुर पंचायत के गिरधरपुर गांव, पाली पंचायत के कमरपुर और एजनिघाट पंचायत के रूस्तमपुर के साथ ही टाल क्षेत्र के ही सीमांत स्थित शेखपुरा जिले के चेवाड़ा से आर्केष्ट्रा के वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें से चेवाड़ा के वायरल वीडियो में शराब की बोतलों के साथ डांस किया जा रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक गिरधरपुर पंचायत में आकेष्ट्रा के दौरान हथियार प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ है।
हालांकि प्रशासनिक स्तर पर पूजा से पूर्व हुई बैठकों में स्पष्ट किया गया था कि किसी भी तरह के ऐसे आयोजन नहीं होंगे, जो संक्रमण को बढ़ावा दे और डीजे पर भी पूर्ण रूप से पाबंदियां थी। इन सबके बावजूद पूजा समिति ने तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया। रविवार की रात किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में एक पंचायत प्रतिनिधि हथियार लहराते भी दिख रहे हैं। इतना ही नहीं डांस कर रहीं नर्तकी हाथ में शराब की बोतल लेकर दिख रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!