
कॉलेज का क्लर्क 1 लाख रुपए की निकासी करने के बाद से गायब था l जब उसकी तलाश की गई तो वह अपने घर में मरा हुआ पाया गया l किसी धारदार हथियार से उसकी गरदन रेत दी गई थी l उसके मकान का मुख्य द्वार भी बंद था l
यह वारदात समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में हुई है l मारा गया क्लर्क पटोरी एएनडी कॉलेज में काम करता था l इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है l मृतक क्लर्क का नाम वीरेंद्र कुमार यादव था l बताया जा रहा है कि पटोरी एएनडी कॉलेज में पदस्थापित वीरेंद्र मधेपुरा के रहने वाले थे l
क्या है पूरा मामला ?
घटना के संदर्भ में बताया गया कि शुक्रवार को क्लर्क वीरेंद्र कुमार कॉलेज के काम से 1 लाख रुपए निकालने बैंक गए थे l बैंक से पैसा निकालने के बाद वह कॉलेज नहीं पहुंचे l शनिवार को उनकी खोज-खबर लेते लोग उनके मकान पर गए तो वहां का मुख्य दरवाजा उन्हें बंद मिला l बहुत आवाज लगाने और बहुत दरवाजा पीटने के बाद भी जब अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी l मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा गया और फिर बरामदे से लगे कमरों की तलाशी ली गई l इसी क्रम में जब एक कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो सबकी आंखें फटी रह गईं l कमरे के भीतर वीरेंद्र की लाश पड़ी थी, गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई थी l
क्या है स्थानीय लोगों का कहना ?
स्थानीय लोगों का मानना है कि लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने क्लर्क वीरेंद्र की हत्या की होगी. फिर मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद करने के बाद बाउंड्री तड़पकर फरार हो गए होंगे l इस वारदात के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने थाने के निकट शव रखकर सड़क जाम किया और हंगामा करते रहे l उनका कहना था कि पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं l हंगामा और प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे l पुलिस ने हत्या की इस वारदात की जांच शुरू कर दी है l साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया l

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!