पटना समेत देश के अलग अलग राज्यों के बड़े होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आम लोगों से धोखाधड़ी जारी है। धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिलते ही पटना साइबर सेल सक्रिय हो गया है। धोखाधड़ी गिरोह के एक शातिर का मोबाइल नंबर साइबर सेल के हाथ लगा है। इसके आधार पर साइबर सेल गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गया है। जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त से पहले पटना समेत अन्य राज्यों के होटल की फर्जी वेबसाइट बनाई गई। इस लिस्ट में राजधानी पटना के होटल पनाश, लेमन ट्री, चेन्नई के होटल प्राइड समेत कई नामचीन होटलों के नाम शामिल हैं, जिनके नाम की फर्जी वेबसाइट तैयार की गई है। हालांकि 29 अगस्त को जैसे ही इन होटल प्रबंधकों को फर्जी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली सभी सतर्क हो गए।
क्या बोले होटल के आईटी मैनेजर
होटल पनास के आईटी मैनेजर राजीव ने बताया कि होटल की वेबसाइट में कोई दिक्कत नहीं है। हमारे यहां 4 हजार से लेकर 10 हजार तक के कमरे हैं। जो हम ग्राहकों को बुकिंग के अनुसार मुहैया कराते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो मोलभाव कर के वास्तविक दर से कम दरों में कमरे को बुक करना चाहते हैं। ऐसे लोग ही इनके झांसे में आकर कम दरों में कमरों को बुक कराने के नाम पर फंस जाते हैं।
बता दें कि दो ग्राहकों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर पटना के साइबर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हालांकि अब तक शिकायत के बाद भी इन फर्जी वेबसाइट पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वेबसाइट पहले की तरह ही काम कर रहे हैं।
गौरतलब है की पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पनाश होटल में ऑनलाइन बुकिंग करा के ठहरने आए ग्राहकों ने बुकिंग के आधार पर कमरे की चाबी मांगी। जब इसकी छानबीन होटल की ओर से की गई तो पता चला जिन ग्राहकों के द्वारा कमरे को बुक कराया गया था, वो दरअसल हुआ ही नहीं है। आईटी मैनेजर राजीव के मुताबिक एक ग्राहक से पनाश होटल के नाम पर 5 हजार और दूसरे से 10 हजार रुपए की ठगी हुई थी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!