बिहार : बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का डर जैसे ख़त्म हो गया है. बिहार में चोरी, डैकेती, हत्या और आत्महत्या जैसे मामले लगातार सामने आ रहे है. बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपके दिल को दहला कर रख देगी. एक सनकी व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं पत्नी पर भी हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
Also read : धनबाद में शिव मंदिर के पास कोयला चोरों के सिंडिकेट द्वारा अवैध माइंस चलाने पर जमीन धंस गई
हमले में बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सनकी पति ने अपने दो मासूम बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या की नियत से धारदार हथियार से काट दिया। वहीं तीनों को जलाने की नियत से पुआल में आग लगा दी। हालांकि, समय रहते और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हमले में बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि रोशन की शादी भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में हुई है।
Also read : सुप्रीम कोर्ट में आज एक अलग मामला आया सामने
आरोपी रोशन साह नेपाल के गौशाला का रहने वाला है। वह अपने दो साल के बेटे और चार साल की बेटी को घुमाने के बहाने अपने घर से लेकर निकला था। घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सनकी पति ने अपने दो मासूम बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या की नियत से धारदार हथियार से काट दिया। वहीं तीनों को जलाने की नियत से पुआल में आग लगा दी। अपराधियों के मनसूबे कुछ ज्यादा ही बढ़ गए है, अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!