गया से एक बड़ी खबर है दो ट्रेन से 2.88 करोड़ मूल्य का 6 किलो सोना बरामद किया गया है और इस मामले में यूपी के दो सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Also read : हैदराबाद एयरपोर्ट: चार लोगो के मल द्वार से मिला 7 किलो सोना
इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पटना डीआरआई और गया आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के S-7 में छामारी की और इस बोगी के 38 नबंर पर बर्थ पर यात्रा कर रहे रामेश्वर बिंद के समान की तलाशी तो विदेशी सोना का 1-1 किलोग्राम वजन का तीन बिस्किट बरामद किया है और उसके बाद रामेश्वर बिंद को सोना के बिस्किट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
Also read : राहत की खबर :19 किग्रा. कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती
बाद मे उससे पुछताछ के आधार पर गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस के एस-8 में छापामारी की गई .इस बोगी के बर्थ संख्या 24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी के पास से भी एक-एक किलोग्राम वजन का तीन विदेशी सोना का बिस्किट बरामद किया गया.
Also read : दिल्ली : पुलिस थाने में चोरी की अधिकतर शिकायत भी दर्ज नहीं कराते लोग
पुछताछ में पता चला कि दोनो तस्कर यूपी के रहनेवालें हैं और आपस मे चचेरे भाई हैं। जब्त 6 किलोग्राम सोने के साथ दोनो तस्कर पटना डीआरआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.जब्त 6 किलोग्राम सोने का अनुमानित मूल्य 2 करोड़ ,88 लाख 36 हजार है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!