
गंझू मूल रूप से हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के देवगढ़ का रहने वाला है
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दिवाकर गंझू मूल रूप से हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के देवगढ़ का रहने वाला है। वहीं अक्षय गंझू रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगढ़ा रेहर टोले का निवासी है। दिवाकर के विरुद्ध रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिवाकर गंझू दस्ता के साथ चैनगढ़ा-गम्हरिया जंगल में लेवी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। इसी सूचना पर बुढ़मू पुलिस ने छापेमारी की और दिवाकर गंझू और उसके सहयोगी को धर दबोचा। हालांकि इस दौरान दस्ते के चार अन्य उग्रवादी जंगल की ओर भागने में सफल रहे।
छापेमारी अभियान में खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी, मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, बुढ़मू के थानेदार रितेश कुमार महतो, दारोगा संजीव कुमार, रवि रंजन कुमार, ओरमांझी के अनुराग कुमार श्रीवास्तव व अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
टीएसपीसी में 15 साल पहले हुआ था शामिल
दिवाकर गंझू 15 साल पहले कमांडर जगू गंझू के कहने पर टीएसपीसी में शामिल हुआ था। वर्ष 2018 में कमांडर जगू गंझू के मुठभेड़ में मारे जाने और एरिया कमांडर दिनेश राम के जेल जाने के बाद इसे एरिया कमांडर बना दिया गया था। वह बुढ़मू के अलावा उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी क्षेत्र में विकास कार्य में लगी कंपनी, क्रशर व ईंट भट्ठा संचालक के अलावा जमीन कारोबारियों से लेवी की वसूली करता था। लेवी नहीं देने वालों के विरुद्ध फौजी कार्रवाई करते हुए आगजनी, तोड़फोड़ व फायरिंग की कई घटना को वह दस्ता के साथ अंजाम दे चुका है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!