
पैंट-शर्ट पीस के साथ 800 रूपये में एक मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक !
पोटका 4 जनवरी- इस पोटका क्षेत्र में जैसे-जैसे मकर परब यानी टुसू परब सामने आता है, वैसे-वैसे गांव का भोले-भाले महिला-पुरुष ठगी का शिकार होते रहते हैं। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को टांगराईन पंचायत के शिंलिग गांव में देखने को मिला। धनंजय गुप्ता, पिता रघुनाथ शाह जो गांव खराहना, नातिया खाईमुर, बिहार के रहने वाले हैं। वे UP65DX3955 नंबर की एक्सेल सुपर 100 गाड़ी में कपड़ा बेचने हेतु शिंलिग गांव आकर पैंट-शर्ट पीस के साथ 800 रूपये में एक मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक, जो विभिन्न कंपनी का था दे रहे थे। ये सामान गांव के लेपा सरदार और संजय सरदार ने खरीदे।
ठगी कर्ता धनंजय गुप्ता ने अपना गलती स्वीकारी
कुछ देर बाद जैसे इन लोगों ने पावर बैंक को खोला तो उसमें एक पुरानी बैटरी के साथ कुछ सर्किट लगा हुआ था एवं मिट्टी भरी हुई थी। आनन- फानन में इन लोगों ने गांव में ही व्यापारी को पकड़ा एवं ग्राम प्रधान ठाकुर सोरेन तथा पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो को यह किस्सा बताते हुए ठगी कर्ता को सौंप दिया। ठगी कर्ता धनंजय गुप्ता ने अपना गलती स्वीकारी और सबसे माफी मांगते हुए छोड़ देने का आग्रह किया। तब तक पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो ने स्थानीय थाना कोवाली में सूचना दे दी थी। समाचार लिए जाने तक प्रशासन के कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।
vidya niketan +2 school Haldipokahr student’s answering the question in excellent way |Mashal News|

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!