
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेला जा रहा था। उनका अश्लील वीडियो बनाया जाता था, उसी से ब्लैकमेल किया जाता था। ये सब पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर 1 साल से चल रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी।
जिले के अहियापुर थाना के झपहां से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार शहनाज खातून ‘आंटी जी’ ने पूछताछ के क्रम में ये बताया है।आरोपी महिला स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला और युवतियों को अपनी जाल में फंसाती थी। फिर उसे अपने अड्डे पर लाकर सेक्स रैकेट में जबरन झोंक देती थी। अब तक उसने कई महिला और युवतियों की जिंदगी खराब की, लेकिन कोई भी बदनामी के डर से कभी सामने नहीं आया।
जानकारी के अनुसार मास्टरमाइंड के पास उनकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें होती थी। जिसे दिखाकर पीड़ितों को मुंह बंद रखने की धमकी दी जाती थी। लड़कियां भी चुप रह जाती थीं। बुधवार को उसके ठिकाने से मुक्त कराई गई युवती भी शायद ही मुंह खोलती। अगर पुलिस उसे मुक्त नहीं कराती तो।वहीं महिला थानेदार नीरू कुमारी के बयान पर मास्टरमाइंड शहनाज खातून समेत तीन पर FIR दर्ज की गई है।
उसे और ग्राहक ओमप्रकाश को जेल भेज दिया गया है। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने कहा कि उसके सिंडिकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। इसका पता लगाया जा रहा है।अहियापुर के झपहां ओपी से सौ मीटर की दूरी पर करीब एक साल से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दूसरे जिलों की महिलाओं को भी बुलाया जाता था। आधा दर्जन से अधिक युवक भी मास्टरमाइंड के साथ जुड़े हैं। जो सेक्स रैकेट चलाने के लिए ग्राहक उपलब्ध कराते थे। उनसे रुपए भी वसूलते थे। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े :-Jamshedpur : कदमा सेक्स रैकेट में 5 को भेजा नोटिस, पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!