बीते रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुक्का मारने वाले युवक शंकर कुमार वर्मा के बारे में अब कई बातें सामने आने लगी हैं। हालांकि पूरी तरह से जांच के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ पाएगी। आरोपी के घरवाले जहां शख्स के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात कह रहे हैं तो वहीं अब पड़ोसियों के दावे ने सबको हैरान कर दिया है।
दरअसल, पड़ोसियों ने बताया है कि शंकर वर्मा का दिमाग एकदम ठीक है, वह अय्याश किस्म का है और कई लोगों से कर्ज ले रखा है। अगर वह पागल होता तो हम पड़ोसियों को इस बारे में जरूर जानकारी होती। वह तो कई बदमाशों की संगत में था। उसने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा है, जिसे अभी तक चुकाया नहीं है। पड़ोसियों का यह दावा भी है कि शंकर ने किसी के कहने पर या पैसे की लालच में इस घटना को अंजाम दिया होगा क्योंकि वह कर्ज के बोझ तले दबा है।
पत्नी से अलग रहता है आरोपी
आरोपी के चाचा ने बताया कि सात साल पहले शंकर ने शादी की थी। इसके बाद शंकर की तीन बेटियां हुई। करीब डेढ़ साल पहले शंकर को उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई। तभी से शंकर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। शंकर ने मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया, इसकी वजह उन्हें नहीं पता।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि एक युवक जबरन मुख्यमंत्री नीतीश के पास जाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसने अचानक ही मुख्यमंत्री को मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि, सीएम इससे बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया है। आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान हुई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू (32) है। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
उसके परिजनों ने बताया कि छोटू की दिमागी हालत ठीक नहीं है। कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत से कूद गया था। वह एक बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास कर चुका है। उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है और अपने बच्चों के साथ अलग रहती है।
सीएम ने किया माफ
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!