…तो आप तुरंत साइबर ब्रांच में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं
गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (कॉलेज) में 15 मार्च बुधवार को साइबर क्राइम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ जिले के डीएसपी मोहमद मोहसिन खान थे। डीएसपी खान ने कहा, “अगर कोई आपसे फोन कर आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स आधार कार्ड पेन कार्ड नंबर या ओटीपी मांग रहा है तो आप उसे कदापि ये सब न दें, क्योंकि वह पहले आपको अपनी बातों में उलझाएगा, फिर बाद में आपके खाते से पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेगा. यदि आपके साथ ऐसी कोई घटना घटित होती हैं, तो आप तुरंत साइबर ब्रांच में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं, जिसके तहत ओटीपी या अन्य कोई संबंधित कागज मांगने वाले के खिलाफ कार्यवाही हो सके।
उन्होंने कहा कि अधिकतर ऐसी घटनाएं बहुत हो रही हैं, जिन पर रोकथाम के लिए साइबर क्राइम के मोबाइल नंबर 1930 पर कभी भी कॉल किया जा है और अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।
इस मौके पर उपस्थित लोग: अंशु सक्सेना, गिरीश शर्मा, अखिल शर्मा, दीपक सिंह, अजय कुमार, पुलकित पाठक, मुकुल तोमर, विकास तोमर, रोहित गर्ग, ऋतिक कुमार, गौरव कुमार, सनी कुमार, मनीष उपाध्याय आदि.
पंजाब सरकार का दावा है कि उसके शासन के एक साल में अपराध दर में कमी आई है
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!